©इस ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अथवा उसके अंश को किसी भी रूप मे कहीं भी प्रकाशित करने से पहले अनुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें। ©

Monday 26 February 2018

बदल और बदला का अंतर


जिंदगी को बदल 
जिंदगी ने बदला 
जिंदगी ने फिर बोला 
इंसान को कैसा तोला
न राम न रहीम मिला 
झगड़ों में सिर्फ कोलाहल मिला 
दिलों में मिला आग का शोला 
न मीठी वाणी न मरहम मिला 
लोगों में कैसा समा जला 
नफरत और भूलों को भुला 
चलो चलें ऐसे जहां में 
जहां न कोई बदला हो न गिला
न कोई हो अकेला 

Sunday 25 February 2018

डाल्फिन बन कर ------

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )



यह मार्मिकता भरा लेख है । इंसान क्या है ? सिर्फ पैसा ही के लिए लोग जी रहे हैं। न उद्देश्य रहा है जीवन का न कुछ है जो जैसे नचाए वैसे नाचिए। दुख होता है पर समझाया नहीं जा सकता है किसी को भी । 

Friday 9 February 2018

सेवा ही सच्ची पूजा है

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )






Monday 5 February 2018

संकल्प

स्पष्ट रूप से पढ़ने के लिए इमेज पर डबल क्लिक करें (आप उसके बाद भी एक बार और क्लिक द्वारा ज़ूम करके पढ़ सकते हैं )

बापू इंसान के दुख - दर्द को कितना समझते थे ,  आज कल कौन किसकी सुनता है ?